परभणी-मुदखेड दुहेरीकरण और सिग्नलिंग के कार्य हेतु, साथ ही रेल लाइनोंको आपस मे लिंक कराने के लिए नौ दिन का रेल लाइन ब्लॉक लिया जा रहा है।
दिनांक 07 से लेकर दिनांक 18 फरवरी तक यह रेल ब्लॉक चलने वाला है। अलग अलग दिन जो भी गाड़ियाँ रद्द रहेगी / रेग्युलेट रहेगी उनकी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित परिपत्रक में दिया जा रहा है। यात्रिओंसे निवेदन है, कृपया अपनी रेल यात्रा परिपत्रक नुसार निर्धारित कीजिए।









