आजकल आम बजट में ही रेलवे बजट की राशी की घोषणा की जाती है। अलग से रेल बजट नही होने के कारण रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए आबंटित धन राशि जानने के लिए पिंक बुक का इंतजार करना पडता है। रेलवे के अलग अलग 17 क्षेत्र और 73 मण्डल है। हर क्षेत्रीय रेलवे की अलग पिंक बुक रहती है और उसीके आधार पर रेलवे के प्रोजेक्ट्स को क्या निधि मिला है, कहाँ तक काम होने वाले है यह तर्क लगाया जाता है।
वैसे तो हर क्षेत्रीय रेलवे की पिंक बुक, जो कमसे कम 60-80 पेजेस की होती और आम आदमी को इतना सब आर्थिक, संख्यात्मक जानकारी में शायद ही कोई रस रहता होगा। आम आदमी को अपने इलाके में कौनसी गाड़ियाँ शुरू हो रही है, कौनसे नए मार्ग का सर्वे किया जाना है, पूर्वघोषित कामोंका क्या होगा, सुविधांए बढाने के लिए कितना निधि मिल रहा है यह सब जानने की उत्सुकता रहती है। अतः आज हम आपको विविध न्यूजपेपर की पिंक बुक पर क्लिप्स दे रहे है।
महाराष्ट्र के लिए पिंक बुक की न्यूजपेपर क्लिप्स,









साभार : दैनिक लोकमत