उत्तर रेलवे के हजरत निजामुद्दीन – पलवल रेल मार्ग पर फरीदाबाद स्टेशन पर चौथी रेल लाइन के प्रि NI और NI काम के लिए 1 मार्च से रेल ब्लॉक। निजामुद्दीन से दक्षिण की ओर जानेवाली कौनसी गाड़ियाँ रद्द रहेंगी, आइए देखते है।
दिनांक 24, 25 एवं 26 फरवरी को वास्कोडिगामा स्टेशन से निजामुद्दीन की ओर जानेवाली 12779 वास्कोडिगामा निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
दिनांक 24, 25 एवं 26 फरवरी को हुबली स्टेशन से निजामुद्दीन की ओर जानेवाली 17305 हुबली – लोंडा निजामुद्दीन गोवा लिंक एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
दिनांक 26, 27 और 28 फरवरी को हज़रत निजामुद्दीन से चलनेवाली 12780 / 17306 हज़रत निजामुद्दीन वास्कोडिगामा / हुबली गोवा एक्सप्रेस और उसकी लिंक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 26 फरवरी को यसवन्तपुर से चलनेवाली 22685 यशवंतपुर चंडीगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 29 फरवरी को चंडीगढ़ से चलनेवाली 22686 चंडीगढ़ यशवंतपुर सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 28 फरवरी को यशवन्तपुर से चलनेवाली 12649 यशवंतपुर हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 01 और 02 मार्च को हज़रत निजामुद्दीन से चलनेवाली 12650 हज़रत निजामुद्दीन यशवंतपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 27 फरवरी को यशवन्तपुर से चलनेवाली 12629 यशवंतपुर हज़रत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिपत्रक : दक्षिण पश्चिम रेलवे


