अकोला – खण्डवा – इन्दौर गेज कन्वर्शन का काम हिस्सोंमे मे ही सही लेकिन ज़ोरोंसे चल रहा है। अकोला – आकोट बड़ी लाइन पूर्ण हो चुकी है, बस निरीक्षण और मंजूरी बाकी है। जहाँतक अप्रेल में अकोला आकोट रेल सेवा शुरू हो जाना तय है।


इधर खण्डवा – इन्दौर मार्ग पर खण्डवा – मथेला – सनावद मार्ग लगभग सेवा देने के लिए तैयार है। पुराना मीटर गेज मार्ग खण्डवा से निकलने के बाद मथेला होकर नही जाता था, लेकिन सनावद मार्ग की बड़े लाइन की लिंक मथेला स्टेशन पर जोड़ी गयी है अतः खण्डवा सनावद गाड़ी मथेला होकर चल सकती है। फ़िलहाल खण्डवा स्टेशन पर मीटर गेज की पटरियाँ, प्लेटफार्म यथावत ही है, वहाँ गेज कन्वर्शन का कोई नज़ारा नही है। सनावद के आगे वन जमीन का भी अडंग़ा लग गया है। रेलमार्ग घुमाकर ले जाने से मार्ग के रुट किलोमीटर बढ़ जाएंगे।


अहमदाबाद – उदयपुर गेज कन्वर्शन की खबरें भी उत्साह बढ़ाने वाली है।

बीकानेर को इलाहाबाद से डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिल रही है। इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस को रतनगढ़ चूरू होकर बीकानेर तक विस्तार कराने की मंजूरी मिल गयी है।

आकोट, सनावद फोटो : indiarailinfo से साभार