उत्तर पश्चिम रेलवे के, जयपुर मण्डल में अलवर – बांदीकुई रेल खंड के दोहरीकरण कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द / आंशिक रद्द / विनियमित याने रेग्युलेट / मार्ग परिवर्तित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के लिए निकलने से पूर्व गाड़ी के संशोधित समय एवं मार्ग को सुनिश्चित कर ले। जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके।



