दिनांक 21 फरवरी की 11025 भुसावल पुणे एक्सप्रेस का चार्ट प्रिपेयर हो गया, गाड़ी छूटने को महज तीन, साढ़े तीन घंटे बचे है और फिर से……
गाड़ी डाईवर्ट किए जाने का मैसेज।
हे भगवान! जिन यात्रिओंने नासिक, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल के आरक्षण किए है, अपने सामान सहित गाड़ीमे जाके बैठ चुके है, मन मे कहीं आशंका भी है, की आज तो जाएगी नासिक होकर? भुसावल डी आर एम ने आश्वस्त भी किया, जी हाँ! आज प्रॉपर रूट से ही जाएगी, के एक मैसेज आता है और गयी भैंस पानी मे।
क्या हो रहा है? किस तरह हो रहा है? किसी के कुछ समझ नही आ रहा है। मैसेज है दिनांक 21 फरवरी से 25 फरवरी तक 11025 / 11026 पुणे भुसावल पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस दौंड कॉर्ड, अहमदनगर होकर चलेगी।
नासिक, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल जानेवालोंको टिकट कैंसल करा के रिफण्ड तो पूरा मिल जायेगा, लेकिन जो मानसिक, शारारिक त्रासदी हुई या हो रही है उसका क्या? क्या इस तरह के निर्णय 2 दिन पहले नही लिए जा सकते?