12259 / 12260 सियालदाह नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस अब 24 फरवरी से दोनों ओरसे याने सियालदाह और बीकानेर के बीच चलेगी।
इसका विस्तरित हिस्से का टाइमटेबल आ गया है। सियालदाह नई दिल्ली सियालदाह के रन में कोई समय परिवर्तन नही है। दिल्ली और बीकानेर के बीच यह गाड़ी रेवाड़ी होकर आगे लोहारू, सादुलपुर, रतनगढ़, चूरू स्टेशनोंपे रुकेगी।
