पश्चिम मध्य रेलवे के, जबलपुर से इटारसी के बीच बचे हुए एक मात्र सिंगल लाईन वाले सोननतलाई – बागरातवा रेल खंड पर भौगोलिक अवरोध को दूर करते हुए तवा नदी पर बनाए गए नए पुल पर रेल लाईन बिछाकर 7 किमी का दोहरीकरण किया गया। जिससे रेल यातायात की समस्या को दूर करते हुए 110 किमी की गति से गाड़ियाँ निकल पायेगी।




पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर मंडल में सोनतलाई-बागरातवा के 7 किमी लम्बे रेल खंड के रेल दोहरीकरण के पश्चात तवा नदी पर बने नए पुल से गुजरने वाली पहली ट्रेन का सौभाग्य नई दिल्ली से जबलपुर के बीच चलने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को प्राप्त हुआ ।