उदय जोशी, भुसावल द्वारा
भुसावल – पुणे / पुणे – भुसावल हुतामा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन, और हफ्ते भर नही चलेगी अपने निर्धारित मार्गपर।
मध्य रेल दिनांक 06.03.2020 तक अप लाइन पर मंकी हिल और कर्जत के बीच दक्षिण-पूर्व घाट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य करेगा। इसके कारण गाड़ियों के चलने का पैटर्न निम्नानुसार होगा:
गाड़ियों का परावर्तित मार्ग, दौड़ कॉर्ड लाइन -मनमाड
मध्य रेलवे के सुत्रोंके हवाले से पता चलता है की,
• गाड़ी क्रमांक – 11025 अप भुसावल-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 26.02.2020 से 06.03.2020 तक
• गाड़ी क्रमांक – 11026 डाउन पुणे-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक – 26.02.2020 से 06.03.2020 तक पुणे – दौंड बाईपास – अहमदनगर – मनमाड़ – भुसावल इस मार्ग से चलना है। नासिक, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, कर्जत, लोनावला और चिंचवड़ के यात्रिओंको अब 06 मार्च तक इस गाड़ी का इंतजार करना होगा।
यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे इस पर ध्यान दें और इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के कारण होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को सहयोग दें ।