उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन में प्रि नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए हज़रत निजामुद्दीन – पलवल मार्ग पर फरीदाबाद स्टेशन पर रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। फरीदाबाद स्टेशनपर चौथी रेल लाइन का यह तकनीकी कार्य है। यह ब्लॉक 02 मार्च तक चलना है।
यह बात निश्चित है, हज़रत निजामुद्दीन – पलवल मार्ग पर ब्लॉक लिया जाना याने बहोत सारी गाड़ियोंके शेड्यूल का अस्तव्यस्त होना। मित्रों, काफी लंबी लिस्ट है, यदि आपको इस मार्ग पर रेल यात्रा करनी हो तो निम्नलिखित परिपत्रक को ध्यानसे देख ले। आने वाले 02 मार्च तक कई गाड़ियाँ रद्द / आँशिंक रद्द / परावर्तित या रेग्युलेट रहेंगी।
उपरोक्त खबर अपने सभी मित्रों और रिश्तेदारों को भी दें, ताकी किसी को रेल यात्रा में परेशानी न हो।
उत्तर रेलवे द्वारा जारी परिपत्रक – हिंदी में

उत्तर रेलवे द्वारा जारी परिपत्रक – अंग्रेजी में
