रेलवे में गाड़ियोंमे जो भी बड़े समयान्तर या व्यापक बदलाव करने होते है रेल प्रशासन अपने जुलाई से आने वाले समयसारणी में करती है।
आज मध्य रेलवे ने 22 गाड़ियोंकी एक लिस्ट जारी की है, जिसमे एक जुलाई 2020 से आरक्षण रद्द किए जा रहे है क्योंकी इन बाईस गाड़ियोंके चलने के दिन, स्पीड अप करनेसे समयसारणी में व्यापक बदलाव, गन्तव्य टर्मिनल्स में बदलाव यह सब किया जाना है। चूँकि यह सारी गाड़ियाँ और इनके समय मार्ग की दूसरी गाड़ियोंसे, स्टेशनोंसे जुड़े रहते है, तो जब भी कोई समयान्तर या बदलाव करना होता है तो मार्ग की बाकी गाड़ियोंमे भी कुछ न कुछ बदलाव आना निश्चित होता है। अलग अलग क्षेत्रीय रेलवे, उनके अलग अलग विभाग की सूचनाएं या बाधाए इन सब की सुनवाई होने के बाद ही जो भी बदलाव है वह सुनिश्चित किया जाता है।
जैसे ही यह सारा कार्य समापन हो जाएगा तब जाकर इन गाड़ियोंके टाइमटेबल बनेंगे और आरक्षण शुरू किया जाएगा। जो भी आवश्यक सूचनाएं, यात्रिओंके लिए जरूरी होती है रेल प्रशासन समय समय पर जारी करते जाएगा।
बदलाव किए जाने वाली गाड़ियोंके नाम, नम्बर और उनकी स्टार्टिंग स्टेशन की तिथि जिस दिनसे आरक्षण बन्द किया जा रहा है।
1: 11027 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (01/7/2020)
2: 11041 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (01/7/2020)
3: 12163 दादर टर्मिनस चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस (01/7/2020)
4: 11013 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कोयम्बतूर एक्सप्रेस (01/7/2020)
5: 17013 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हैदराबाद एक्सप्रेस (01/7/2020)
6: 12542 / 12541 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (01/7/2020)
7: 11015 / 11016 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस (01/7/2020)
8: 12859 / 12860 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गीतांजलि एक्सप्रेस (01/7/2020)
9: 12809 / 12810 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेल वाया नागपुर (01/7/2020)
10: 16339 / 16340 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नागरकोइल मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (01/7/2020)
11: 16331 / 16332 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तिरुवनंतपुरम मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (01/7/2020)
12: 16351 / 16352 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नागरकोइल मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (01/7/2020)
13: 22109 / 22110 लोकमान्य तिलक टर्मिनस निजामुद्दीन लोकमान्य तिलक टर्मिनस वातानुकूलित एक्सप्रेस (30/6/2020)
14: 12051 / 12052 दादर टर्मिनस मडगांव दादर टर्मिनस जनशताब्दी एक्सप्रेस (01/7/2020)
15: 12071 / 12072 दादर टर्मिनस जालना दादर टर्मिनस जनशताब्दी एक्सप्रेस (01/7/2020)
16: 12135 / 12136 पुणे नागपुर पुणे एक्सप्रेस (01/7/2020)
17: 12113 / 12114 पुणे नागपुर पुणे गरीबरथ एक्सप्रेस (01/7/2020)
18: 11203 / 11204 नागपुर जयपुर नागपुर एक्सप्रेस (01/7/2020)
19: 22135 / 22136 नागपुर रेवा नागपुर एक्सप्रेस (01/7/2020)
20: 51027 / 51028 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंढरपुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पैसेंजर (01/7/2020)
21: 51029 / 51030 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विजयपुरा मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पैसेंजर (01/7/2020)
22: 51033 / 51034 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साईं नगर शिर्डी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पैसेंजर (01/7/2020)