17318 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हुब्बली एक्सप्रेस के जुलाई अपडेट्स आ गए है।
ज्ञात रहे, मध्य रेलवे की कई गाड़ियाँ जुलाई से अपने समय, दिन और टर्मिनल्स बदल रही है। हमारे पाठकोंको जो भी बदलाव घोषित होंगे, हम हमारे पोस्ट के जरिए देते रहेंगे। तो मित्रों जुड़े रहिए रेल दुनिया से, फ़ॉलो कीजिए, लाईक कीजिए हाँ और हमारी इन्फॉर्मेशन अपने दोस्तोंसे शेअर भी कीजिए।
17318 हुबली एक्सप्रेस 02 जुलाई 2020 से न सिर्फ स्पीड अप की जा रही है बल्कि इसका स्टार्टिंग स्टेशन भी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बदल कर दादर किया जा रहा है। आइए इसका टाइमटेबल देख लेते है। हालांकी अभी तक 17317 हुब्बाल्ली दादर का जुलाई अपडेट नही आया है।
