यात्रीगण मित्रों, आशा है आपने कल टिटवाला ब्लॉक की रेलदुनिया की पोस्ट समझ ली होगी। 5 जोड़ी गाड़ियाँ रद्द, 5 गाड़ियाँ डाईवर्ट, 2 गाड़ियाँ रीशेड्यूल और 9 गाड़ियाँ शार्ट टर्मिनेट या डिटेन की जा रही है।
जब आपने पोस्ट विस्तृत तरीकेसे पढ़ ली और समझ ली तो यहाँपर दोबारा सभी गाड़ियोंका ज़िक्र करना अनुचित है। यह पोस्ट केवल ऐसे ब्लॉक्स में यात्रिओंको क्या भुगतना पड़ता है और उनसे किस तरह से सामना करना चाहिए इसके लिए है।
मित्रों, गाड़ियाँ रद्द घोषित हो जाती है तब तो इतनी ज्यादा दिक्कत नही होती, जितनी गाड़ियोंके रिशेड्यूल, डाईवर्ट और शार्ट टर्मिनेशन में है। इन स्थितियोंमे यात्री को यह समझ ही नही आता की ऊँट किस करवट बैठने वाला है? मतलब वह कहाँ तक पोहोंचने वाला है और कब तक? उसे रास्ते मे खाने – पीने के लिए कुछ मिल पाएगा भी या नही? हमने हमारी पोस्ट में पहले भी इन परेशानियों का समाधान देने का प्रयत्न किया था। यात्री अपने साथ पैक फूड, या बिस्किट्स जरूर रखे, पानी की बोतल रखे।
अब इस तरह की परिस्थितियों की जानकारी आपको पहले मिल जाती है तो सबसे पहले हो सके तो अपनी यात्रा रद्द करे या उसे रिशेड्यूल याने पुनर्निर्धारित करे। यदि यात्रा के दौरान आप अचानक ऐसे परेशानी में फंस जाते है तो आप को अपना धैर्य नही खोना है। जब तक अधिकृत सूचना न मिले अपनी गाड़ी न तो छोड़ना है और न ही उसमेंसे उतर कर इधर उधर भागदौड़ करना है। ज्यादा से ज्यादा समय का नुकसान आपको होगा लेकिन हड़बड़ी में गलत निर्णय से यह नुकसान आपके जान माल पर भी पड़ सकता है। अतः बने रहिए, बचे रहिए।
गाड़ी शार्ट टर्मिनेट हो जाए तो रेल प्रशासन आपके टिकट के रिफण्ड से लेकर “अलाउड बाय आदर अवेलेबल ट्रेन” याने दूसरी उपलब्ध गाडीसे यात्रा करने की अनुमति देता है। इसके लिए आपको स्टेशन मास्टर से सम्पर्क करना होता है। इन स्थितियोंमे वह आपको न सिर्फ उचित मार्गदर्शन कर सकता है बल्कि वह आपको अपनी सुयोग्य यात्रा का परमिट भी जारी करता है। यदि आपको स्टेशन पर रुकना पड़े तो स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय या विश्रामकक्ष की व्यवस्था भी उपलब्ध कराना स्टेशन मास्टर के दायरे में ही आता है।
भारतीय रेल पर जगह जगह पुनर्विकास के कार्य शुरू है। यात्री यह बात ध्यान रखे की इन सब कामोंसे आनेवाले दिनोंमें उनकी यात्रा ही सुखद और सुरक्षित होने जा रही है। तो कुछ दिनोंकी परेशानी है, बस रेलवे द्वारा जो भी सूचनाएं मिलती है उस पर ध्यान दे और अपनी यात्रा का नियोजन करे।