आज दि 15/3/20 को समय करीबन 07:10 बजे Km.no.446/17-25 के मध्य ROH, सी कॅबिन ,भुसावल यार्ड डाऊन मेन लाईन पर, कन्टेनरोंसे लदी मालगाडी के कुल छह वैगन पटरी से उतर जाने के कारण दोनो अप और डाउन मेन लाईन बाधित हुई है। प्राथमिक निष्कर्ष में, किलोमीटर खम्भा नं 446/17 पर रेल ब्रेकेज होने के कारण उक्त घटना घटित होने की संभावना दिखाई देती है।
इस मालगाड़ी के डिरेलमेंट के चलते, डाउन लाइन की गाड़ियोंमें 12141 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12811 हटिया एक्सप्रेस, 22139 पुणे अजनी हमसफर एक्सप्रेस, 11057 अमृतसर एक्सप्रेस भुसावल में करीबन 3 से 4 घंटे खड़ी रही तो 17020 हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस भादली में, 11093 महानगरी और 12167 मंडुआडीह एक्सप्रेस जलगाँव स्टेशनपर रुकी रही। सूरत भुसावल पैसेंजर, देवलाली शटल, महाराष्ट्र एक्सप्रेस यह भो गाड़ियाँ पिट गयी।
हालाँकि अप ट्रैक से करीबन दो घंटे में एक एक करके नवजीवन एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस आदि गाड़ियाँ प्रतिबंधित गति से निकाली गई और 11 बजे के बाद डाउन ट्रैक की भी गाड़ियाँ पास होना शुरू किया गया।
एक देरी होने के अलावा यात्रिओंका कोई नुकसान नही हुवा। वहीं मालगाड़ी के जगह पर कोई यात्री गाड़ी इस दुर्घटना की चपेट में आ जाती तो, यह सोच से सभी की रूह कांप गयी थी। भुसावल डिवीजन के अधिकारियों और कर्मियोंने दुर्घटनाग्रस्त पटरियाँ ठीक कर मार्ग को सुचारू कर गाड़ियोंका आवागमन शुरू कर दिया है।
इस हादसे की कुछ तस्वीरें –







