मध्य रेलवे ने दिनांक 18 मार्च से 31 मार्च तक 9 जोड़ी गाड़ियाँ रद्द और 2 जोड़ी गाड़ियोंकी चलने के दिनोंमें याने फ्रीक्वेंसी कम करने की सूचना दी है।
इन 9 जोड़ी रद्द गाड़ियोंमे मुम्बई पुणे मुम्बई डेक्कन एक्सप्रेस, मुम्बई पुणे मुम्बई प्रगती एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस अजनी लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुम्बई नागपुर मुम्बई नंदीग्राम एक्सप्रेस, पुणे अमरावती पुणे, पुणे नागपुर पुणे हमसफ़र एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस मनमाड़ लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदावरी एक्सप्रेस, भुसावल नागपुर भुसावल वाया इटारसी बाबाधाम एक्सप्रेस, कलबुर्गी सिकंदराबाद कलबुर्गी एक्सप्रेस है।
मुम्बई से निजामुद्दीन के बीच चलनेवाली मध्य रेलवे की राजधानी एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी सप्ताह में 4 दिनोंसे घटाकर 2 दिन की जा रही है और मुम्बई से हावड़ा के बीच चलनेवाली दुरन्तो एक्सप्रेस 4 दिन के जगह 3 दिन ही चलाने की सूचना है। कृपया विस्तृत जानकारी के लिए परिपत्रक जांच ले।

ताजा जानकारी : 26 गाड़ियाँ रद्द की जा रही है।
