जनता कर्फ्यू : दिनांक 22 की रात 0.00 से दिनांक 22 की 24.00 तक याने पूरे 24 घंटे भारतीय रेलवे सेवा पूर्णतया बन्द रहेगी।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जो पाबन्दियाँ रेल प्रशासन लगाती जा रही है, उससे संक्रमण रोकने में और यात्रिओंकी भीड़ कम करने का जो उद्देश्य है वह काफी हद तक कामयाब हो रहा है। दिन ब दिन रेलगाड़ियों में यात्रिओंकी संख्या घटते जा रही है और उस हिसाबसे रेल प्रशासन अपनी गाड़ियोंके फेरे कम कम करते जा रही है।
यात्रिओंको अनावश्यक रेल यात्रा से हतोत्साहित करने के लिए रेलवे ने अपनी सारी रेल टिकटोंमे दी जाने वाली रियायतोंको अगली सूचना मिलने तक रद्द कर दिया है। इसमें दिव्यांग और विविध आरोग्य अवस्थासे पीडितोंकी रेल किरायोंमे दी जाने वाली रियायत जारी रहेगी। साथ ही अनावश्यक रूपसे रेल प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले आगंतुकों को रोकने के लिए भी RPF और कर्मशियल स्टाफ़ मुस्तैदी से जुटा हुवा है। प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹50/- कर दी गयी है। कुछ यात्री आसपास के स्टेशनका सवारी गाड़ी का टिकट ₹10/- वाला लेकर प्लेटफॉर्म्स पर घुस तो जाते है लेकिन वापसी में पकड़े जा रहे है। यात्रिओंसे नम्र निवेदन है, रेलवे प्रशासन को सहकार्य करें। रेल प्रशासन की मंशा समझें, वे लोग आपसे पैसा कमाने के लिए ऐसा नही कर रहे है बल्कि आपको भीड़ से, कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह सब कर रहे है।
गाड़ियोंके परिचालन कम करने से सभी वर्ग के रेल कर्मचारियोमे के उपस्थितिमें भी कमी लायी जा रही है। लोंको पायलट, गार्ड, कमर्शियल स्टाफ़, मेंटेनेन्स स्टाफ़ जरूरत के हिसाब से कम किया जा रहा है। वैसे भी रेलवे सर्विसेज अत्यावश्यक श्रेणी में आती है। रेलवे के अधिकारी अपने सारे कर्मचारीओंके साथ यथोचित सावधानियां बरतते हुए काम में जुटे हुए है।
जिस तरह देश की सीमापर जवान डटे रहते है, ठीक उसी तरह आज हमारे देश मे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, सभी यातायात सम्बंधित स्टाफ़ जिसमे सार्वजनिक परिवहन बसेस, मेट्रो रेलवे, रेलवे सेवाएं हवाई सेवाएं संभालने वाले अधिकारी एवं कर्मचारीगण इतने संक्रमण भरे वातावरण में अपना फर्ज निभा रहे है।
आइये, इन सारे कर्मियोंका हम सन्मान करते है, उनका आभार प्रकट करके, उनके फर्ज निभानेके हौसलोंको बुलंद करते है। हमे भी इनके इस जद्दोजहद में साथ दे सकते है, अनावश्यक भीड़ न करते हुए अपने घरोंमें रहकर, अपने सारे काम ऑनलाईन पेमेंट्स के जरिए, अपनी मेलजोल VDO कॉलिंग करते हुए हम सहयोग कर सकते है।