कोरोना प्रकोप के चलते रेल प्रशासन ने कई सारी गाड़ियाँ रद्द कर दी है। दिनांक 22 मार्च का जनता कर्फ्यू में पहले से रद्द गाड़ियोंके अलावा भी कई और गाड़ियाँ भी रद्द है। आइए इनकी लिस्ट देख लेते है।
शुरू से जो 4 अंकों वाली गाड़ियाँ है, वह सारी गाड़ियाँ विशेष गाड़ियाँ है याने स्पेशल ट्रेन्स फ़ॉर लिमिटेड पीरियड। इनके गाड़ी क्रमांक के आगे 0 लगता है।