पूर्वोत्तर रेलवे के कामख्या कोचिंग डिपो ने रेग्युलर डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड के उपयुक्त बनाया है।
यह डिब्बे इस तरहसे मॉडीफाई किए गए है कि जिसमे मेडीकल इक्विपमेंट, पर्दे, स्नानघर, वैद्यकीय सुविधा प्रदान करने के लिए पर्याप्त जगह, मरीज के लिए उपयुक्त एकान्तवास जो कोरोना संक्रमण के फैलने से उसे बचाए रख सके।







