सलाम है रेल कर्मियोंको। कहते है न, युद्ध हमेशा सीमाओंपर ही नही होता। आपात स्थितियोंके चलते, कोरोना संक्रमण रोकने के युद्ध मे जो लॉक डाउन है उसमें देश की जनता को रोजमर्रा की चिजोंकी कोई कमी न आए इसलिए रेल प्रशासन पार्सल गाड़ियाँ चला रही है। पूरे देश भर में यह गाड़ियाँ निम्नलिखित मार्गोंपर चलाई जाएगी।






