मित्रों, रेलवे की यात्री सेवाए फिलहाल लॉक डाउन की वजह से दिनांक 14 अप्रैल तक बंद की गई है। यह बात समझ लीजिए रेलवे की आईआरसीटीसी की ई-टिकट आरक्षण बुकिंग कभी बन्द थी ही नहीं। जो कहा जा रहा है की, 15 तारीख से बुकिंग खुल गई है वह गलत है। गाडियाँ जब 15 अप्रैल से शुरू की जानी है, तो टिकट भी तभी से उपलब्ध रहेगी न?
दूसरा यह भ्रम फैलाया जा रहा है की, गाड़ियोंकी नई समयसारिणी रेलवेके लोको पायलटों, गार्ड्स, और टिकट परीक्षकों को भेजी जा रही है। यह भी सरासर गलत बात है। यह जो भी नए टाइमटेबल की खबरें है यह विदेशी रेल्वेज अपनी सहूलियत के हिसाब से जो गाड़ियाँ चलाएगी उसके बारे में कह रही है। भारतीय रेलवे की ओरसे नए समयसारी के बारे में अभी कुछ भी जारी नही किया है। रेल प्रशासन ने इसके बारे में ट्विटर पर खुलासा किया है। जो भी तय किया जाएगा उस की एक परिपत्रक द्वारा यात्रीओंको अवश्य ही जानकारी मिलेगी।
अतः यात्रिओंसे निवेदन है, वे परीपत्रक की राह देखे और अधिकृत खबर पर ही विश्वास करें या रेलवे के अधिकृत सूचना क्रमांक 139 पर फोन करे और जानकारी ले।