भारतीय रेल्वेज में IRCTC की तीन जोड़ी तेजस गाड़ियाँ चलती है। मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद के बीच, लखनऊ नई दिल्ली और इन्दौर वाराणसी के बीच यह तीन जोड़ी तेजस गाड़ियाँ चलाई जाती है।
अब तक इन गाड़ियोंमे 15 अप्रैल से आगे की टिकट बुकिंग IRCTC के ई पोर्टल पर जारी थी। लेकिन अब 15 से 30 अप्रेल तक “ट्रेन कैंसल ” ऐसा मेसेज दिखाई दे रहा है। हालाँकी 01 मई से बुकिंग्स शुरू दिखाई दे रही है।
जिन लोगोंकी बुकिंग 15 से 30 अप्रेल के बीच की है, उन्हे उनके बुकिंग रद्द हो कर पैसे रिफण्ड मिल जाएंगे।
इन परिस्थितियों में बाकी गाड़ियोंमे क्या होने वाला है, इस पर हमारी नजर बनी हुई है।