यज्ञपी लॉक डाउन की वजह से रेलवे की सभी यात्री गाड़ियाँ बन्द है, मगर आने वाले दिनोंमें क्या कुछ फेरबदल करना है उस पर कार्यवाही चल रही है।
हाल ही में हमारे पास एक खुशखबर उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए आई है। 22481 / 22482 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर सुपरफास्ट डेली एक्सप्रेस गाड़ी का हरिद्वार / ऋषिकेष तक विस्तरित करने को टाइम टेबल कमिटी से मंजूरी मिल गयी है और जल्द ही इसका नया टाइमटेबल बनाए जाने की सम्भावना है।
दक्षिण मध्य रेलवे से भी कुछ इसी तरह की गाड़ियोंको सवारी गाडीसे एक्सप्रेस में अपग्रेड किए जाने की खबर है। 56501 / 56502 विजयवाड़ा हुबली विजयवाड़ा पैसेंजर गाड़ी को जल्द ही स्पीड अप करके एक्सप्रेस में बदला जाने वाला है। 56501 विजयवाड़ा से हुबली के बीच चलने वाली यह गाड़ी 693 किलोमीटर में 68 स्टेशन्स और उसे काटने के लिए लगते है 22 घंटे में और वापसी में 20 घंटे कुछ इस तरह की कहानी ये गाड़ी की है। बाकी और 2 सवारी गाड़ियाँ 56909/56910 बेंगालुरु होसपेट बेंगालुरु पैसेंजर और 56269 / 56270 शिवमोग्गा टाउन से मैसूरु के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी भी स्पीड अप किए जाने की खबर है।
बस इंतजार है, गाड़ियाँ चलना कब शुरू करें इसका।