कल रात नासिक से 347 प्रवासी कामगारों को लेकर चली आज सुबह मिसरोड़ पहुंची। 02153 नासिक भोपाल श्रमिक स्पेशल गाड़ी को इटारसी भोपाल के बीच, भोपाल से 12 किलोमीटर पहले, भोपाल के उपनगर मिसरोड़ स्टेशन पर रोका गया। यहाँ पर पहुँचे यात्रिओंकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था राज्य शासन ने तैयार रखी थी। यात्रिओंकी जाँच किए जाने पर यात्रिओंको अपने अपने गाँव बसों से पहुंचाया जाएगा।




फोटो सौजन्य : ट्विटर, DRM भोपाल