गाड़ियोंका मार्ग तो आपके पास पहुंच चुका है, बस टाइमिंग्ज की बात है। जब आप बुकिंग के लिए वेबसाइट पर लॉग इन करोगे तो टाइमटेबल भी हाजिर मिलेगा।

साथ ही रेल्वे बोर्ड की भी बुकिंग किस तरह से होगी उस बारे में सूचनाएं समझ ले।
टिकट केवल IRCTC पर ऑनलाईन स्वरूप में ही बुक किए जाएंगे।
एडवांस रिजर्वेशन पीरियड केवल 7 दिन का रहेगा, याने सात दिन पहले ही टिकट बुक करा पाओगे। पहले 120 दिन एडवांस टिकट बुक किया जा रहा था।
केवल कन्फर्म टिकट ही बुक किए जाएंगे। RAC / वेटिंगलिस्ट बुकिंग बन्द की गई है। गाड़ी पर भी यात्रा की बुकिंग TTE के जरिए नही होगी
करन्ट बुकिंग, तत्काल बुकिंग और प्रिमियम तत्काल बुकिंग यह सारी व्यवस्थाए बन्द कर दी गयी है।
बीच मे खाली हुई बर्थ की बुकिंग भी ऑनलाईन सिस्टम में ही कि जाएगी।
कैंसलेशन
ऑनलाईन टिकटोंकी कैंसलेशन, गाड़ी के छूटने के निर्धारित समय से 24 घंटे पहले तक ही की जाएगी। उसके बाद टिकट रद्द नही की जाएगी। टिकट कैंसलेशन चार्ज 50% रहेगा।
कैटरिंग
राजधानी गाड़ियोंकी तरह इन स्पेशल गाड़ियोंमे खानपान किराए में सम्मिलित नही होगा। और न ही गाड़ीमे ई-कैटरिंग की व्यवस्था रहेगी। यात्रा के दौरान IRCTC की ओरसे कुछ स्नैक्स और पानी की बोतल आप खरीद सकोगे।
बेडरोल
फिलहाल गाड़ियोंमे बेडरोल की कोई व्यवस्था नही है। यज्ञपी बुकिंग करते वक्त यात्रिओंके इस बारे में जानकारी दी जाएगी।

