मित्रों, रेलवे के टाइमटेबल अनुसार चलाई जानेवाली सारी मेल / एक्सप्रेस, सुपरफास्ट उपनगरीय गाड़ियाँ, मेट्रो गाड़ियाँ दिनांक 31 मई 2020 के रात्रि 12 बजे तक रद्द की गई है।
इस बीच श्रमिक स्पेशल गाड़ियाँ, राजधानी स्पेशल गाड़ियाँ जो आज से शुरू की गई चलती रहेगी।
