जी हां दोस्तों, रेलवे स्टेशन के PRS काऊंटर्स भी टिकट बुकिंग के लिए खोले जाएंगे। लेकिन केवल खास लोगोंके लिए जबकी आम आदमी तो ई-टिकट खरीद कर ही यात्रा कर पाएगा।
अब यह भी जान लीजिए कौन है यह खास लोग,
1: HOR कोटे के VIP यात्री। HOR याने हाई ऑफिसियल रिकविजेशन याने संसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और एम एल सी
2: जितका किराया पहले से ही जमा किया जाता है ऐसे पुलिस वारंट और मिलिटरी वारंट धारक
3: रेलवे के अधिकारी, या ड्यूटी पास, सेवानिवृत्त पास धारक, या सुविधा पासधारक
4: दिव्यांग और मरीज जिन्हें इलाज के लिए या विशेष श्रेणी के दिव्यांग जो रियायती टिकट खरीदते है।
5: स्वतंत्रता सेनानी
दरअसल इन श्रेणियों के ई-टिकट उपलब्ध नही है इस कारण इनके लिए PRS काऊंटर्स खोले जाएंगे। आम यात्रिओंको इन काऊंटर्स पर कोई टिकट नही मिलेगा और ना ही किसी तरह का और लेनदेन किया जाएगा। यह PRS काऊंटर्स केवल उन्हीं स्टेशनोंपर खुले रहेंगे जिन स्टेशनोंसे राजधानी स्पेशल चलेगी/ गन्तव्य और जहां जहां उस गाड़ी के स्टापेजेस रहेंगे।
उपरोक्त खबर का नोटिफिकेशन भी साथ मे दे रहे है, ताकी आप PRS काऊंटर्स पर यदि जरूरत हो तो उपयोग कर सके।

