वैसे यह खबर तो हमने कल ही दे दी थी। आज परीपत्रक साथ अटैच किए है, ताकी आपको अपनी टिकटें रद्द कराने में कोई सम्भ्रम न रहे। साथ ही रिफण्ड कैसे लेना है इसका भी परीपत्रक है।
श्रमिक स्पेशल गाड़ियाँ जो राज्य सरकारोंके अनुरोध पर चलाई जा रही है, राजधानी स्पेशल गाड़ियाँ और 22 तारीख से शुरू की जाने वाली स्पेशल मेल एक्सप्रेस गाड़ियाँ निर्धारित घोषणा के अनुसार चलती रहेंगी।


