02823/02824 भुबनेश्वर नई दिल्ली भुबनेश्वर राजधानी स्पेशल 4 दिनोंके लिए परावर्तित मार्ग पर चलाई जाएगी।
02824 नई दिल्ली भुबनेश्वर राजधानी स्पेशल जो दिनांक 18 से 21 मई को नई दिल्ली से चलने वाली है टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, अंगुल, भुबनेश्वर इस मार्ग से चलेगी और इसी प्रकार 02823 भुबनेश्वर नई दिल्ली राजधानी स्पेशल जो दिनांक 19 से 22 मई को भुबनेश्वर से चलेगी उपरोक्त मार्ग से नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह गाड़ी अपने हालिया मार्ग भद्रक, बालासोर, हिजल्ली होकर नही जाएगी। अतः खड़गपुर के लिए हिज्जली उतरने वाले यात्री उपरोक्त 4 दिनोंमें इन गाड़ियोंमे यात्रा नही कर पाएंगे।
यह मार्ग परिवर्तन “अम्फान साइक्लोन” की वजह से किया जा रहा है। इसके उपरान्त साइक्लोन की वजह से यदि और भी कोई परिवर्तन किया जाता है तो यात्रिओंको सूचित किया जाएगा। यह समाचार रेल प्रशासन द्वारा परीपत्रक जारी कर के दिया है।
