रेल प्रशासन ने अपने लगभग सभी प्रमुख स्टेशनोंके PRS रिजर्वेशन काऊंटर्स खोल दिए है। हालाँकि यह काऊंटर्स केवल रिजर्वेशन करने के लिए खोले गए है, यात्रिओंसे नम्र निवेदन है, कृपया रिफण्ड के लिए अभी भीड़ न करें। 22 मार्च से जो गाड़ियाँ रद्द की गई थी, उनके रद्दीकरण कर रिफण्ड लेने की अवधि छह महीने के लिए बढ़ा दी गयी है।
पश्चिम रेलवे की ओरसे इस सम्बन्घ में एक परीपत्रक जारी किया है।
