मध्य रेल प्रशासन ने अपने आरक्षण काऊंटर्स टिकट बुकिंग के लिए दिनांक 22 मई से खोल दीये है। शुरवात के दिनोंमें केवल टिकट के रिजर्वेशन ही किए जा है थे, रिफण्ड लेने के लिए मना किया जा रहा था। अब रेलवे ने सिलसिलेवार तारीखें जाहिर की है, आप अपनी यात्रा की तारीख के अनुसार अपने टिकट रद्द कराकर रिफण्ड ले सकते है।
