02951 / 02952 मुम्बई नई दिल्ली मुम्बई राजधानी स्पेशल ट्रेन की गति, स्पीड में सुधारणा कर दिनांक 30 जून से यह गाड़ी अपनी अधिकतम गती 130 kmph से दौड़ लगाने वाली है।
अभी 02951 राजधानी एक्सप्रेस मुम्बई सेंट्रल से शाम 17:30 बजे रवाना होती है और नई दिल्ली को दूसरे दिन सुबह 9:05 को पोहोंचती हे। वहीं 02952 राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 17:00 को चलती है तो मुम्बई सेंट्रल को दूसरे दिन सुबह 8:50 को पोहोंचती है।
यहाँ 30 जून से सुधारित टाइमटेबल दे रहे है, कृपया यात्रीगण उसे नोट कर लेवे।
