बिकानेर डिवीजन ने अपने विभाग कुछ गाड़ियाँ यात्रिओंके पुअर रिस्पॉन्स याने कम उत्साह के चलते रद्द या आंशिक रद्द कर दी है।
यह गाड़ियाँ है,
14713 / 14714 श्रीगंगानगर जम्मूतवी श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतयः रद्द।
14719 / 14720 बीकानेर बिलासपुर बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्णतयः रद्द।
14703 / 14704 जैसलमेर लालगढ जैसलमेर डेली एक्सप्रेस पूर्णतयः रद्द।
12371 / 12372 हावड़ा जैसलमेर हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस यह गाड़ी बीकानेर और जैसलमेर के बीच रद्द की जा रही है।
04783 / 04784 बठिण्डा सूरतगढ़ बठिण्डा डेली एक्सप्रेस पूर्णतयः रद्द।
54604 / 54605 लालगढ रतनगढ़ लालगढ डेली सवारी गाड़ी को चुरू से रतनगढ़ के बीच रद्द किया जा रहा है।
उपरोक्त गाड़ियाँ त्वरित प्रभाव से रद्द / आंशिक रद्द की जा रही है। यात्रीगण कृपया इस बात की खबर रखे। आगे उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन का परीपत्रक जोड़ा गया है।
