1 जून से भारतीय रेलवे पर करीबन 250 गाड़ियाँ चल पड़ी है। यह सभी गाड़ियाँ स्पेशल ट्रेन्स है इसलिए जब भी आपको इन गाड़ियोंमे यात्रा करनी हो तो इनका ऑनलाईन शेड्यूल अवश्य चेक कर लीजिएगा। इन गाड़ियोंके शेड्यूल यज्ञपि पुरानी गाड़ियोंके जैसे ही है परंतु दिक्कत यह है, की इन गाड़ियोंके अपने पूर्वनियोजित स्टापेजेस राज्य सरकारें स्टेशनोंपर कोविड 19 के यात्रिओंको जाँचने की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण कई छोटे स्टेशनोके स्टापेजेस रद्द करते जा रही है।
हमारे पास पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे वगैरे के नोटिफिकेशन है, और भी कई राज्योंने स्टापेजेस रद्द करने की सूचना रेलवे को दी है। कृपया यात्री अपनी गाडीका लेटेस्ट, ताजा शेड्यूल ऑनलाईन देख कर ही यात्रा करें।

