09083 / 09084 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर अहमदाबाद डेली स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 1 जून से शुरू हो गयी है। इस गाड़ी का मार्ग अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवक़ी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर इस तरह है।
09083 एक्सप्रेस अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर का 1895 किलोमीटर का अन्तर यह गाड़ी 62 km/h से 30.5 घंटे में कवर कर रही है। काफी अन्तराल और यात्रिओंकी डिमाण्ड के बाद पश्चिम रेलवे ने यह रोजाना चलनेवाली गाड़ी देकर यात्रिओंके मन की मुराद पूरी की है। इस मार्ग के लिए यह गाड़ी सबसे तेज गाड़ी है। अहमदाबाद मुजफ्फरपुर के बीच 4 गाड़ियाँ और भी चलती है जिनके मार्ग अलग अलग है और समय भी बहुत ज्यादा लेती है।
समयसारिणी :-
