नई गाड़ियाँ –
1: पुणे निजामुद्दीन पुणे हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस यह गाड़ी वसई रोड, सूरत, वड़ोदरा कोटा होते हुए चलने की संभावना है। चूँकि यह मध्य रेलवे याने मनमाड़ भुसावल होते हुए मार्ग से 75 किलोमीटर शार्ट रूट है। इस पश्चिम रेलवे मार्ग से दुरन्तो और एक वातानुकूलित एक्सप्रेस भी चलती है। दोनोंही गाड़ियाँ लोकप्रिय भी है।
2 : गोरखपुर हरिद्वार गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
3 : प्रयागराज लखनऊ प्रयागराज डेली एक्सप्रेस
4 : गोरखपुर लालकुआं गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
यह तीनों गाड़ियाँ स्थानिक माँग के हिसाब से शुरू की जा रही है।
5 : उदयपुर जम्मूतवी उदयपुर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस इस मार्गपर यह पहली गाड़ी रहेगी। सैनिकों, पर्यटकों की माँग के अनुसार यह गाड़ी शुरू की जा रही है।
6 : सिकन्दराबाद गोरखपुर सिकन्दराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस अभी फिलहाल इस मार्ग पर (लॉक डाउन के पहले ) 4 साप्ताहिक गाड़ियाँ चल रही है।
7 : लखनऊ रायपुर लखनऊ हमसफ़र साप्ताहिक, इन स्टेशनोंके बीच एक द्विसाप्ताहिक गरीबरथ चल रही है। जो काफी पॉपुलर ट्रेन है।
8 : यशवंतपुर निजामुद्दीन यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक राजधानी, इन स्टेशनोंके बीच 6 गाड़ियाँ चल रही है, जिनमेसे दो डेली गाड़ियाँ है। यह नई राजधानी एक्सप्रेस सम्भवतः कर्नाटक राज्य के अन्दरूनी मार्ग गदग, होसापेट से चलाई जा सकती है।
9 : यसवंतपुर वाराणसी यसवंतपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस, और
10 : यसवंतपुर मंडुआडीह यसवंतपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस यह दोनों गाड़ियाँ गदग, होसपेट होकर चलाए जाने की ज्यादा सम्भावना दिख रही है। चूँकि सिकन्दराबाद नागपुर मार्ग से पहले ही गाड़ियाँ है।
11 : भावनगर हरिद्वार भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस यह गाड़ी ओखा डेहराडून एक्सप्रेस के अबु रोड, अजमेर मार्ग से चलने की संभावना ज्यादा लगती है।
12: फिरोजपुर से न्यू हृषिकेश के बीच डेली और फिरोजपुर से हुजुरसाहिब नान्देड के बीच साप्ताहिक गाड़ी का प्रस्ताव है।
13: चंड़ीगढ़ उधमपुर द्विसाप्ताहिक, आनंदविहार श्री माता वैष्णो देवी कटरा द्विसाप्ताहिक और जम्मूतवी अमृतसर के बीच सप्ताह में पांच दिन डेमू ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव है।
गाड़ियोंका मार्ग विस्तार (एक्सटेंशन)
1: 18311/18312 सम्भलपुर मंडुआडीह सम्भलपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को सम्भलपुर से आगे विशाखापत्तनम तक विस्तारित किया जाएगा।
2: 18507/18508 विसाखापट्टनम अमृतसर विसाखापट्टनम हीराकुड त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को अमृतसर से आगे जम्मूतवी तक विस्तारित किया जाएगा। फ़िलहाल विसाखापट्टनम से सीधे जम्मू के लिए कोई ट्रेन नही है।
3: 12807/12808 सप्ताह में पांच दिन चलनेवाली विसाखापट्टनम निजामुद्दीन विसाखापट्टनम समता एक्सप्रेस को निजामुद्दीन से आगे बढ़ाकर हिसार ले जाया जा रहा है। फिलहाल विसाखापट्टनम से हिसार के लिए कोई सीधी गाड़ी नही है। इससे निजामुद्दीन स्टेशन का कन्जेशन भी कम किया जाएगा।
4: 12409/12410 रायगढ़ निजामुद्दीन रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस जो सप्ताह में पांच दिन चलती है, उसे रायगढ़ से आगे सम्भलपुर तक विस्तारित किया जाएगा। यह गाड़ी का ले ओवर पीरियड का सदुपयोग है।
5: 12323/12324 हावड़ा आनन्द विहार हावड़ा द्विसाप्ताहिक गाड़ी को बाड़मेर तक बढ़ाया जा रहा है। यह एक अच्छा एक्सटेंशन है, राजस्थान में इसकी काफी माँग है।
6: 15115/15116 छपरा दिल्ली छपरा लोकनायक साप्ताहिक एक्सप्रेस को दिल्ली से आगे जयपुर तक विस्तारित किया जा रहा है।
7: 14213/14214 वाराणसी गोण्डा वाराणसी इंटरसिटी गाड़ी को बहराइच तक आगे बढ़ाया जा रहा है।
8: 19037/19038 बांद्रा गोरखपुर बांद्रा सप्ताह में चार दिन चलनेवाली अवध एक्सप्रेस को गोरखपुर से आगे नौतनवा ले जाया जा रहा है।
9: 12983/12984 अजमेर चंडीगढ़ अजमेर त्रिसाप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस को चंडीगढ़ से आगे लुधियाना ले जाया जा रहा है।
10: 14624/14623 दिल्ली सराय रोहिल्ला छिन्दवाड़ा दिल्ली सराय रोहिल्ला पातालकोट एक्सप्रेस को छिन्दवाड़ा से आगे इतवारी तक बढ़ाया जा रहा है। यह गाड़ी छिन्दवाड़ा से आगे नए बने मार्ग पर से इतवारी जाएगी।
11: 22161/22162 भोपाल दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस को दमोह से आगे वाराणसी तक ले जाया जा रहा है। यह गाड़ी कटनी, सिंगरौली, चोपन होते हुए वाराणसी जा सकती है।
12: 22421/22422 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर के बीच चलनेवाली सालासर एक्सप्रेस को गांधीधाम तक बढाने की सम्भावना है।
13: 12325/12326 कोलकाता नांगल डैम कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को ऊना हिमाचल ले जाया जाएगा।
14: दिल्ली / नई दिल्ली से रोहतक के बीच चलनेवाली मेमू गाड़ी को जींद तक बढ़ाया जाएगा।
15: 12462/12461 जोधपुर दिल्ली मण्डोर एक्सप्रेस को मेरठ सिटी तक बढ़ाया जाएगा।
16: 12915/12916 अहमदाबाद दिल्ली अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस को भी मेरठ सिटी तक बढाया जाएगा।
17: 12263 /12264 पुणे निजामुद्दीन पुणे दुरन्तो द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को निजामुद्दीन से आगे न्यू हृषिकेश तक एक्सटेंड किया जाएगा।
हरिद्वार को टर्मिनेट होनेवाली 6 जोड़ी गाड़ियाँ अब एक्सटेंड कर के न्यू हृषिकेश को टर्मिनेट की जाने वाली है। उन गाड़ियोंके भी नम्बर ले लीजिए।
19609/19610 उदयपुर सिटी हरिद्वार उदयपुर सिटी त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 14605/14606 जम्मूतवी हरिद्वार जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 19031/19032 अहमदाबाद हरिद्वार अहमदाबाद डेली मेल, 12171/12172 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हरिद्वार लोकमान्य तिलक टर्मिनस वातानुकूलित द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 18477 / 18478 पूरी हरिद्वार पूरी उत्कल डेली एक्सप्रेस, 14229/14230 प्रयागघाट हरिद्वार प्रयागघाट त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस इतनी गाड़ियाँ है।
18: 22481/22482 जोधपुर दिल्ली सराय जोधपुर डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी हरिद्वार तक एक्सटेंड किया जाएगा।
19: 14163/14164 मेरठ सिटी प्रयागराज मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस भी अब एक्सटेंड होकर मेरठ के बजाय सहारनपुर / अंबाला से चलाई जाएगी।
गाड़ियोंके फेरे
22975 / 22976 बांद्रा रामनगर बांद्रा साप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे में बढ़ोतरी कर द्विसाप्ताहिक किया जा रहा है।
14229 / 14230 प्रयागघाट हरिद्वार प्रयागघाट जो त्रिसाप्ताहिक थी जिसे डेली, रोजाना कर न्यू हृषिकेश तक एक्सटेंड किया जाएगा।
मित्रों, वैसे तो उत्तर रेलवे की टाइमटेबल कमिटी का अंग्रेजी में पूरा सरक्यूलर आप को हम पहले ही पोस्ट कर चुके है, यह उसी सर्क्युलर का विश्लेषण है।