मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने मेन लाइन और हार्बर लाइनोंपर सीमित रूपसे लोकल गाड़ियाँ शुरू की है। और विशेष सूचना भी दी है की उपरोक्त लोकल गाड़ियाँ केवल राज्य सरकार द्वारा नामित कर्मियोंके लिए ही वैलिड रहेगी। कृपया अन्य यात्री इन गाड़ियोंमे यात्रा करने का आग्रह न करें। इस तरह का सूचना पत्र रेलवे ने जारी किया है, जो यहाँपर जोड़ रहे है।

