भारतीय रेलवे जो भी बड़े बदलाव अपनी गाड़ियोंके समय में करती है, उसे जुलाई की समयसारिणी में छापती है। यह तो अभीतक तय नही है की 1 जुलाई से सभी गाड़ियाँ पटरी पर आ जाएगी पर आज तक कि परम्परा नुसार टाइमटेबल्स के बदलाव परीपत्रक के जरिए आना शुरू हो गए है। आइए उनमेसे जो हम तक आए है, उनको आपके सामने रखते है।
1: 18311/18312 सम्भलपुर मंडुआडीह एक्सप्रेस को विसाखापट्टनम तक आगे बढ़ाया जाएगा।

2: यात्रिओंके बीच बेहद लोकप्रिय एक सवारी गाड़ी मुम्बई से विजयपुरा, पंढरपुर आए साईं नगर शिर्डी के बीच चलती है। 51027/51028 मुम्बई पंढरपुर मुम्बई सप्ताह में 3 दिन और 51029/51030 मुम्बई विजयपुरा मुम्बई सप्ताह में 4 दिन साथ ही इन गाड़ियोंमे से कुछ डिब्बे दौंड स्टेशन पर कट कर रोजाना लिंक सवारी गाड़ी बनकर साईं नगर शिर्डी को जाते थे। अब यह गाड़ी को एक्सप्रेस में कन्वर्ट किया जा रहा है। उपरोक्त दो परिपत्रकोंसे इनका बाढला स्वरूप नजर आ रहा है लेकिन मुम्बई साईं नगर शिरडी की गाड़ी की कोई खबर नही दी गयी है। हालाँकि एक बात इन परिपत्रकोंसे स्पष्ट प्रतीत होती है की शिरडी के लिए गाड़ी की कोई अलग व्यवस्था की जाएगी, अब लिंक एक्सप्रेस दौंड में कुछ डिब्बे काट कर नही बनाई जाएगी।


3: 14519/14520 दिल्ली बठिण्डा दिल्ली और 14521/14522 अम्बाला दिल्ली अम्बाला यह दो गाड़ियोंका रैक शेयरिंग कर के 14731/14732 ऐसी एक गाड़ी दिल्ली फाजिल्का के लिए चलेगी।

4: नई गाड़ी विजयवाड़ा करनूल सिटी विजयवाड़ा सप्ताह में तीन दिन

5: नई गाड़ी भावनगर टर्मिनस से हरिद्वार के बीच एक साप्ताहिक नई गाड़ी

6: 12307/08 हावड़ा जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस मेड़ता रोड़ में कट कर कुछ डिब्बों के साथ उसकी लिंक 22307/22308 हावड़ा बीकानेर हावड़ा बनकर रोजाना चलती थी। नई व्यवस्था में हावड़ा जोधपुर के बीच 12307/08 यह गाड़ी सप्ताह में 5 दिन और 22307/22308 हावड़ा बीकानेर हावड़ा यह गाड़ी सप्ताह में 2 दिन चलेगी। मेड़ता रोड़ में डेली लिंक एक्सप्रेस का कट कर बनाना बन्द किया जा रहा है। कृपया परिचालन के दिन और लागू होने की तारीखोंपर ध्यान दीजिएगा।

7: 16331/32 मुम्बई तिरुवनंतपुरम मुम्बई, 16339/40 मुम्बई नागरकोईल मुम्बई और 16351/52 मुम्बई नागरकोईल मुम्बई इन तीनों गाड़ियोंको स्पीड अप किया जा रहा है और समय मे व्यापक परिवर्तन हो रहा है।




8: नई गाड़ी रीवा इतवारी रीवा एक्सप्रेस वाया सतना, जबलपुर, नैनपुर, गोंदिया ( जब गेज कन्वर्जन का काम पूरा हो जाता है ) रोजाना चलने वाली गाड़ी

9: 13319/20 रांची बैद्यनाथ धाम रांची एक्सप्रेस को दुमका तक विस्तारित किया जा रहा है।

10: 53045/46 हावड़ा रामपुरहाट हावड़ा फ़ास्ट पैसेंजर को एक्सप्रेस बना कर को दुमका तक विस्तारित किया जाएगा।

नई गाड़ीयाँ अपडेट्स और भी है, तो कल फिर मिलते है।