पूर्व रेलवे ने अपनी समयसारिणी में दर्शित 34 गाड़ियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है। इन 17 जोड़ी गाड़ियोंमे 10 मेल एक्सप्रेस और 7 जोड़ी सवारी गाड़ियाँ है। यह सारी गतिविधियाँ झीरो बेस टाइमटेबल बनाने के लिए की जा रही है। नए टाइमटेबल की पुनर्रचना में जो भी गाड़ियाँ तेज गाड़ियाँ चलाने में बाधा उत्पन्न कर रही है, उन्हें रद्द कर के रिशेड्यूल या नए स्वरूप में लाया जाएगा। पूर्व रेलवे का यह गाड़ियोंको स्थायी स्वरूप में रद्द करने का प्रस्ताव फाइनल मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास पेन्डिंग है।
पूर्व रेलवे के ऐसे प्रस्ताव को देखते हुए यह लग रहा है, बचे 17 क्षेत्रीय रेलवे में भी इसी तरह के, कम उत्पन्न देने वाली गाड़ियोंकी पुनर्रचना या रद्द किए जाने के प्रस्ताव लाए जा सकते है। फिलहाल आप परीपत्रक देख लीजिए।



