05501/05502 स्पेशल गाड़ी पूर्व रेलवे द्वारा रद्द किए जाने का प्रस्ताव है, यदि यह गाड़ी रद्द की जाती है तो एक भागलपुर सहरसा के बीच निम्नलिखित इंटरसिटी शुरू की जाएगी।

53616/53615 गया जमालपुर पैसेन्जर का सहरसा तक विस्तार

12529/30 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस का सप्ताह में 5 दिन के जगह रोजाना चलाना और 12529 एक्सप्रेस का समय परिवर्तन

16360 पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस का समय परिवर्तन का प्रस्ताव

82355/82356 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पटना के बीच चलनेवाली सुविधा एक्सप्रेस का स्पीड अप

नई आसनसोल मालदा टाउन द्विसाप्ताहिक इंटरसिटी एक्सप्रेस

बहुप्रतीक्षित, बहुचर्चित प्रस्ताव, 12323/12324 हावड़ा आनंदविहार द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का बाड़मेर तक विस्तार किया जाएगा।

13117/13118 लालगोला सियालदह लालगोला एक्सप्रेस की सेवा सप्ताह में 4 दिन की जगह 5 दिन रहेगी।

11105/11106 झांसी कोलकाता झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस का स्पीड अप करना, हालाँकि गाड़ी का रैक LHB होने और मार्ग के उन्नत होने के बाद यह लागू किया जाएगा।

पूर्व रेलवे में 5 गाड़ियोंके नए स्टापेजेस

53139/53140 कोलकाता जसीडीह कोलकाता पैसेंजर का एक्सप्रेस में कन्वर्ट करना।

53049/53050 हावड़ा मोकामा हावड़ा पैसेंजर का एक्सप्रेस में कन्वर्ट करना।

13131/13132 हावड़ा गया हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन।

नई गाड़ी जयनगर भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस

और भी प्रस्ताव आपकी जानकारी के लिए हम जारी रखेंगे।