अभी हाल ही में रेल प्रशासन ने 14 एप्रिल तक निकाले हुए सारे टिकट रद्द करने का परीपत्रक जारी किया था। याने जिस किसी यात्री ने चाहे 14 एप्रिल को 120 दिन पहले का अग्रिम आरक्षण टिकट लिया हो रद्द किया जाएगा।
अब उसका विस्तृत परीपत्रक आया है, चूँकि 12 अगस्त तक सभी यात्री गाड़ियाँ जो टाइम टेबल में दर्ज थी रद्द की जा रही है अतः उन गाड़ियोंकी बुकिंग्ज भी अपने आप रद्द हो जाएगी और यात्रिओंको आरक्षित टिकटोंमे पूर्ण रिफण्ड, धनवापसी बिना कटौती के दी जाएगी।
12 मई से 30 राजधानी गाड़ियाँ और 1 जून से 200 मेल/ एक्सप्रेस गाड़ियाँ स्पेशल श्रेणी में शुरू की गई है, वह चलती रहेंगी। और भी जरूरत हो तो स्पेशल गाड़ियाँ बढाई जा सकती है।
यह बात अब तय लग रही है, की रेलवे का नया टाइमटेबल 15 अगस्त से ही जारी किया जाएगा और सभी यात्री गाड़ियाँ भी तभी से पटरी पर आएगी।
आप निम्नलिखित परीपत्रक देख ले।

