12 अगस्त तक सभी रेग्युलर, टाइमटेबल्ड गाड़ियाँ रेल प्रशासन ने रद्द कर दी है। मगर 12 मई से 30 राजधानी स्पेशल और 1 जून से 200 मेल एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ियाँ यात्रिओंकी सेवाओंके लिए पटरी पर दौड़ रही है।
इसी सेवाओंका आगे विस्तार करते हुए, रेल प्रशासन यात्रिओंकी सेवा में और 90 गाड़ियाँ जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू करने जा रहा है। हमारे पास एक लिस्ट आयी है, वह हम आपके साथ शेयर कर रहे है। अभी गाड़ियाँ शुरू करने की अधिकृत सूचना का इंतजार कीजिए। जल्द ही सूचना आने वाली है, तब वह भी हम आपके साथ शेयर करेंगे।
फिलहाल तैयारी कर लीजिए और देख लीजिए, आपकी गाड़ी लिस्ट में है या नही।






