यज्ञपि रेग्युलर गाड़ियाँ अभी शुरू नही की गई है, लेकिन रेल प्रशासन का जो झीरो बेस टाइमटेबल बनाने का आदेश सभी क्षेत्रीय रेल्वेज को दिया गया है उस आधार पर अलग अलग क्षेत्रिय रेलवे अपने टाइमटेबल मिनिट्स बना रही है।
हमारे पास पश्चिम रेलवे और दक्षिण रेलवे के मिनिट्स आए है। पश्चिम रेलवे में काफी परिवर्तन किए है। 4 गाड़ियोंका विस्तार किया है।
1: 12267 / 68 मुम्बई राजकोट मुम्बई दुरन्तो अब जामनगर तक जाएगी
2: 19217 / 18 बांद्रा जामनगर बांद्रा एक्सप्रेस अब वेरावल तक जाएगी।
3: 19039 / 40 बांद्रा मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस अब बरौनी तक जाएगी।
4: 19401 / 19402 बांद्रा लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस अब गोरखपुर तक जाएगी।
सेवाओंके दिन बदले
12475 हापा श्री माता वैष्णोदेवी कटरा अब हापा से बुधवार की जगह मंगलवार को रवाना होगी। और 12476 जामनगर श्री माता वैष्णोदेवी कटरा अब जामनगर से मंगलवार की जगह बुधवार को रवाना होगी।
टर्मिनल स्टेशन में बदलाव
12901 / 12902 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस मुम्बई सेंट्रल के बजाय दादर से सेवाए देगी। याने यह गाड़ी अब दादर अहमदाबाद दादर एक्सप्रेस बन जाएगी।
12927 / 12928 मुम्बई सेंट्रल वडोदरा मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस अब मुम्बई सेंट्रल के बजाय दादर से शुरू / समाप्त होगी।
15269 / 15270 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद की जगह साबरमती से शुरू / खत्म होगी।
गाड़ियाँ रद्द
17 गाड़ियाँ रद्द की जा रही है। कृपया परीपत्रक देखे।
मार्ग परिवर्तन
17 जोड़ी याने 34 गाड़ियोंका मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। जिसमे सबसे उल्लेखनीय मार्ग परिवर्तन 22909/22910 बलसाड़ पूरी बलसाड़ एक्सप्रेस का है। सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, भोपाल होकर चलनेवाली यह गाड़ी अब जलगाव खण्डवा इटारसी भोपाल होकर चलेगी। साथ ही 22913/14 बांद्रा सहरसा बांद्रा, 22971/72 बांद्रा पटना बांद्रा, 15068/67 बांद्रा गोरखपुर बांद्रा, 19051/52 बलसाड़ सोनपुर बलसाड़ श्रमिक, 12943/43 बलसाड़ कानपुर बलसाड़ उद्योगकर्मी यह गाड़ियाँ उधना नही जायगी बल्कि चल्थन भेस्तान होकर उधना को बाईपास कर निकल जाएगी। 19413/14 अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस पालनपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ संत हिरदाराम नगर के बजाय गोधरा, रतलाम, संत हिरदाराम नगर होते हुए आगे जाएगी। और भी गाड़ियोंके मार्ग में बदलाव है, कृपया परीपत्रक देखे।
10 गाड़ियोंके लिंक एक्सप्रेस की व्यवस्था बन्द होगी। याने यह 10 गाड़ियाँ केवल अपनी मुख्य मार्ग पर ही चलेगी, इनके हिस्से को काट कर लिंक एक्सप्रेस बनकर अब नही चलेगी।
1: 12905/06 हावड़ा पोरबंदर हावड़ा की लिंक 22905/06 राजकोट ओखा लिंक एक्सप्रेस बन्द की जाएगी।
2: 12995/96 बांद्रा अजमेर बांद्रा एक्सप्रेस की लिंक 22995/96 चित्तौड़गढ़ उदयपुर चित्तौड़गढ़ लिंक एक्सप्रेस बन्द होगी।
3: 22901/02 बांद्रा उदयपुर बांद्रा एक्सप्रेस की लिंक 20901/02 चित्तौड़गढ़ अजमेर चित्तौड़गढ़ लिंक वन्द की जाएगी।
4: 22945/46 मुम्बई ओखा मुम्बई सौराष्ट्र एक्सप्रेस में 19569/70 राजकोट वेरावल का स्लीप कोच लगना बन्द किया जाएगा।
5: 12925/26 बांद्रा अमृतसर बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस में 22925/26 अम्बाला कालका अम्बाला लिंक एक्सप्रेस बन्द होगी।
6: 12945/46 सूरत महुवा सूरत एक्सप्रेस में 59271/59230 बोटाद भावनगर बोटाद पैसेंजर का डिब्बा लगना बन्द होगा।
7: 19019/20 बांद्रा देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस में 29019/20 मंदसौर मेरठ मंदसौर लिंक एक्सप्रेस का जुड़ाव बन्द किया जाएगा।
8: 19579/80 राजकोट दिल्ली सराय रोहिल्ला राजकोट एक्सप्रेस में 59272/59233 भावनगर सुरेंद्रनगर पैसेंजर का डिब्बा लगना बन्द होगा।
9: 19711/12 जयपुर भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में 59306/07 इंदौर उज्जैन पैसेंजर का डिब्बा लगना बन्द होगा।
10: 59441/42 अहमदाबाद मुम्बई अहमदाबाद पैसेंजर में 59075/76 भुसावल सूरत भुसावल पैसेंजर का डिब्बा लगना बन्द होगा।
यह स्लिप कोच, लिंक एक्सप्रेस इनका जंक्शन स्टेशन्स पर शंटिंग करना ब्रिटिश कालीन व्यवस्था थी। जो मेन लाइन और ब्रांच लाइन्स के यात्रिओंके लिए सीधी सुविधा रखने के लिए जारी थी। लेकिन आजकल ब्रांच लाइन और मेन लाइन ऐसा भेद नही रहा और न ही अलग अल्ग गेज की गाड़ियाँ। शंटिंग करना बेमानी हो गया है। उसमे वक़्त की भी बरबादी होती है अतः पूरे भारतीय रेल व्यवस्था में स्लिप कोचेस और लिंक एक्सप्रेस का कंसेप्ट बन्द किया जा रहा है।


