वर्ष 2020/21 के रेलवे टाइमटेबल बदलाव के परीपत्रक आने शुरू हो गए है। दक्षिण रेलवे क्या कुछ होनेवाला है यह देखते है।
टर्मिनल्स में बदलाव
12829/30 भुबनेश्वर एम जी आर चेन्नई सेंट्रल भुबनेश्वर एक्सप्रेस अब ताम्बाराम तक विस्तारित होकर वहां टर्मिनेट / ओरिजिनेट होगी।
22841/42 सांतरागाछी एम जी आर चेन्नई सेंट्रल सांतरागाछी अन्त्योदय एक्सप्रेस भी ताम्बाराम से शुरू / खत्म होगी।
2 जोड़ी गाड़ियोंको एम जी आर चेन्नई सेंट्रल बाईपास कर पैरामबुर होकर चलाया जाएगा।
12295 / 12296 दानापुर बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस और 12687 / 12688 मदुरै चंडीगढ़ मदुरै एक्सप्रेस
मार्ग बदलाव
22659 / 22660 कोचुवेली देहरादून कोचुवेली एक्सप्रेस अब उसके एर्नाकुलम टाउन, कोटयायम, कयानकुलं के बजाय एर्नाकुलम जंक्शन, अलापुझा, कयानकुलं होकर जाएगी।
सेवा के दिनोंमें बदलाव
16181 चेन्नई एगमोर सेनगोत्तई सिलाम्बु एक्सप्रेस सोम, बुध, शनिवार के जगह गुरु, शुक्र, शनिवार को चलेगी।
16182 सेनगोत्ताई चेन्नई एग्मोर सिलाम्बु एक्सप्रेस मंगल, गुरु, रविवार की जगह शुक्र, शनि, रविवार को चलेगी।
22657 ताम्बाराम नागरकोईल एक्सप्रेस सोम, मंगल, बुधवार की जगह रविवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी।
22658 नागरकोईल ताम्बाराम एक्सप्रेस मंगलवार, बुधवार, गुरुवार की जगह सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी।
16353 काचेगुड़ा नागरकोईल एक्सप्रेस बुधवार की जगह रविवार और 16354 नागरकोईल काचेगुड़ा एक्सप्रेस मंगलवार की जगह शनिवार को चलेगी।
22622 कन्याकुमारी रामेश्वरम एक्सप्रेस रविवार मंगलवार शुक्रवार के स्थानपर रविवार, मंगलवार, और गुरुवार को चलेगी उसीतरह वापसीमे 22621 रामेश्वरम कन्याकुमारी एक्सप्रेस शनिवार, सोमवार, गुरुवार की जगह शनिवार, सोमवार, बुधवार को रामेश्वरम के रवाना होगी।
16779 तिरुपति रामेश्वरम एक्सप्रेस रविवार, मंगलवार, शुक्रवार की जगह सोमवार, बुधवार और शनिवार को तिरुपति से रामेश्वरम के लिए छूटेगी वापसी में 16780 रामेश्वरम तिरुपति एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार, शनिवार के स्थानपर मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को रामेश्वरम से तिरुपति के लिए रवाना होगी।
शार्ट टर्मिनेशन
22655 / 22656 तिरुवनंतपुरम निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अब सिर्फ एर्नाकुलम तक ही चलाई जाएगी याने अब यह गाड़ी एर्नाकुलम निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस रहेगी।

