मुम्बई के 2 क्लस्टर है, आज उसमे का दूसरा क्लस्टर समझते है। यह क्लस्टर मुम्बई की दूसरी याने पश्चिम रेल्वे के लिए बनाया गया है। इसमे सबसे ज्यादा 12 जोड़ी याने 24 गाड़ियां है।
इस क्लस्टर की पहली गाड़ी है, मुम्बई दिल्ली मुम्बई रोजाना , राजधानी रूट। यह डेली गाड़ी मुम्बई सेंट्रल से शाम 16:00 को चलेगी और नई दिल्ली मे दूसरे दिन सुबह 7 :00 बजे पोहोचेगी। वापसी मे नई दिल्ली से दोपहर 14:45 को निकल मुम्बई सेंट्रल को दूसरे दिन सुबह 6:00 बजे पोहोचेगी। 1384 किलोमीटर का यह मार्ग सीधा सूरत, वडोदरा, रतलाम कोटा वाला मार्ग है।
दूसरी गाड़ी मुम्बई अहमदाबाद मुम्बई रूट 483 किलोमीटर याने यह क्लियर है की यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस अहमदाबाद के बीच चलेगी। यह भी गाड़ी रोजाना और शताब्दी के समय जितना समय लेगी और वही स्पीड से चलेगी। मुम्बई से रोजाना 23:45 को निकल सुबह 6:00 बजे अहमदाबाद पोहोचेगी। वापसी मे अहमदाबाद से सुबह 7:40 को निकल कर दोपहर 13:55 को मुम्बई पोहोचेगी। मार्ग सूरत, वडोदरा होकर ही है। कुल मिलाकर यह रिवर्स शताब्दी लग रही है।
तीसरी गाड़ी मुम्बई सूरत मुम्बई है। जिसका रूट किलोमीटर 263 दिया गया है। याने सीधा सीधा मुम्बई सेंट्रल से सूरत का अंतर है। यह गाड़ी भी रोजाना चलेगी। सूरत से सुबह 7:00 बजे निकल कर मुम्बई सेंट्रल सुबह 10:00 बजे और वापसी मे मुम्बई सेंट्रल से 15:30 को निकल सूरत 18:30 को पोहोचेगी। तीन घंटे का रनिंग टाइम और यात्रीओंके लिए बेहद उपयुक्त टाईमटेबल दिया है। यह गाड़ी यात्रीओंकी पसंदीदा रहनेवाली है।
चौथी गाड़ी मुम्बई वडोदरा मुम्बई रूट किलोमीटर 386 है। जिससे लगता है की दादर या बांद्रा से चलाई जा सकती है या फिर वडोदरा के स्थान पर छायापुरी या प्रत्यपनगर टर्मिनल का गंतव्य लिया जा सकता है। मुम्बई से 11:50 को निकल कर वडोदरा 16:05 को पोहोचेगी वापसी मे वडोदरा से 18:05 को निकल मुम्बई मे 23:00 को पोहोचेगी। मार्ग सूरत होकर शताब्दी की तरह स्पीड ऐसा रहेगा। टाईमटेबल थोड़ा अजीब है। डेली कम्यूटर्स के लिए खास नहीं।
पाचवी गाड़ी थोड़ी अजीब है। मुम्बई अकोला मुम्बई रूट किलोमीटर 713 याने जाहीर सी बात है की गाड़ी बांद्रा से चलकर उधना बाइपास करके जलगाव भुसावल होकर अकोला जायगी। सप्ताह मे दोनों ओरसे तीन दिन याने त्रिसाप्ताहिक चलेगी। मुम्बई से सुबह 6:10 को हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार पर निकलेगी और दूसरे दिन अकोला मे दोपहर 14:00 बजे पोहोचेगी। वापसी मे यह गाड़ी अकोला से बुधवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 15:15 को निकल कर दूसरे दिन सुबह 5:05 को मुम्बई पोहोचेगी। यह वापी वलसाड एरिया को शेगाव अकोला एरिया के लोगोको सीधे कनेक्ट करवाएगी।
छठी गाड़ी है मुम्बई नंदुरबार मुम्बई, सप्ताह मे 4 दिन मुम्बई से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 6:10 को चलकर नंदुरबार दोपहर को 13:10 को पोहोचेगी वापसी मे नंदुरबार से उसी दिन दोपहर मे 15:50 को निकलकर 23:15 को पोहोचेगी। यह इंटरसीटी गाड़ी लग रही है। इसका रूट किलोमीटर 410 से वही उधना बाइपास भेसतान होकर लग रहा है।
सातवी गाड़ी सूरत वाराणसी सूरत साप्ताहिक गाड़ी है। रूट किलोमीटर 1370 बताया गया है यह क्लियर है की यह गाड़ी उधना वाराणसी के मार्ग से ही चलेगी। सूरत से हर सोमवार को सुबह 8 20 को निकलकर दूसरे दिन सुबह 7:20 को वाराणसी पोहोचेगी वापसी मे वाराणसी से मंगलवार को सुबह 9:00 बजे निकल दूसरे दिन सुबह 8:45 को सूरत पोहोचेगी। इसका मार्ग जलगाव भुसावल जबलपुर प्रयागराज छिवकी होकर रहेगा। यह भी यात्रीओंके पसंद की गाड़ी रहेगी और फेरे भी बढ़ेंगे।
आठवी गाड़ी सूरत पटना सूरत, साप्ताहिक और रूट किलोमीटर 1679 से यह जान सकते है की यह गाड़ी भुसावल होकर नही जायगी इसका मार्ग वडोदरा, नागदा, बीना, कटनी, प्रयागराज, वाराणसी होकर चलेगी। सूरत से सुबह 8:20 को हर शुक्रवार को निकल शनिवार को दोपहर 13:00 बजे पटना पोहोचेगी। वापसी मे यह गाड़ी पटना से शनिवार को 14:45 को निकल कर सूरत को दूसरे दिन शाम मे 17:55 को पोहोचेगी।
अगली नौवी गाड़ी मुम्बई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच रोजाना चलनेवाली गाड़ी है। मार्ग मैंन लाइन वडोदरा, रतलाम कोटा होकर 1384 किलोमीटर का बताया गया है। मुम्बई सेंट्रल से हर रोज 15:25 को निकल नई दिल्ली को सुबह दूसरे दिन 6:40 को पोहोचेगी। वापसी मे नई दिल्ली से हर रोज दोपहर 13:25 को खुलकर मुम्बई सेंट्रल सुबह 5:00 बजे टीका देगी।
दसवीं गाड़ी है, इंदौर दानापुर सप्ताह मे चार दिन और रूट किलोमीटर 1256 यह जाहीर करता है की यह गाड़ी खजुराहो, प्रयागराज, वाराणसी होकर दानापुर जायगी। इंदौर से सोम, बुध, गुरु, शुक्र को 14:25 को निकल कर दूसरे दिन दोपहर मे 16:00 बजे दानापुर पोहोचेगी। वापसी मे यह गाड़ी दानापुर से हर मंगल, गुरु, शुक्र, और रविवार को 17:40 को निकल कर दूसरे दिन को रात 20:30 को पोहोचेगी।
ग्यारहवी गाड़ी यदि पश्चिम रेल्वे चलाती है तो इसका स्टार्टिंग पॉइंट गजब रहने वाला है। यह गाड़ी है मुम्बई एरिया से साइनगर शिर्डी एक्स्प्रेस, रूट किलोमीटर यह बताता है की गाड़ी वाया पुणे चलेगी। अब यह दादर से चलेगी या कहा से यह कहना मुश्किल लग रहा है। गाड़ी रोजाना चलनेवाली है। मुम्बई से रात 20:00 बजे निकल शिर्डी को सुबह 4:15 को पोहोचेगी और वापसी मे शिर्डी से 7:50 को निकल कर मुम्बई मे दोपहर को 15:55 को पोहोचेगी।
आखरी बारहवी गाड़ी मुम्बई इंदौर मुम्बई ट्राई वीकली गाड़ी है, रूट किलोमीटर 830 से अवन्तिका एक्स्प्रेस का ही मार्ग लग रहा है। मुम्बई से हर सोम बुध शुक्र को रात 20:00 को निकल कर इंदौर सुबह 10:00 बजे पोहोचेगी और वापसी मे इंदौर से हर मंगल गुरु शनिवार को शाम 17:00 बजे निकल कर मुम्बई को दूसरे दिन सुबह 7:00 बजे पोहोचेगी।
