भारत मे रेलवे का DFC डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बहोत जोरशोर से चल रहा है।
आज हम WDFCC के दादरी मुम्बई JNPT लाइन में सोहना हरियाणा के पास बनाए गए एक किलोमीटर लम्बे टनल की तस्वीरों को प्रस्तुत कर रहे है। यह कार्य हाल ही सम्पन्न हुवा है। भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर जायंट लार्सन एंड टुब्रो कम्पनी ने इसे निर्धारित अवधि एक वर्ष से पहले ही कम्प्लीट कर दिया है। इस टनल से दादरी एवं रेवाड़ी जोड़े जा रहे है। आप यह जानकर गर्व होगा, यह दुनिया पहली डबल स्टैक कंटेनर ढोने वाली और विद्युतीकरण वाली रेलवे लाइन है।


जरा इन्हें भी देख लीजिए,
यह है TBM टनल बोअरिंग मशीन दुनिया की सबसे बड़ी साइज की टनल बोअरिंग 17.5 मीटर साइज है इसकी। मुम्बई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए 14.5 मीटर वाली 3 TBM का इस्तेमाल किया जा रहा है और मुम्बई के समुद्र तटीय रोड़ के लिए 12.5 मीटर के टनल बनाए जाते है।

News & photo courtesy : Sahil Pednekar @sahi11p