आज रेलवे से थोड़ा हटके।
कोरोना महामारी का क्या कहर हमारे देश मे और विदेशोमे भी बरपा है यह समझाने की शायद ही किसी को जरूरत हो। जिन लोगोंने इस महामारी को पास से देखा है, भुगता है या किसी अपने को खोया है वह तो इसके नाम से तक नफ़रत करता होगा।
लेकिन यह कितने दुर्भाग्य की बात है, केवल हर किसी की जुबाँ पर, कानोंमें इसी महामारी का नाम फैला है। हर तरह की मीडिया की 75% खबर आजकल इसी नाम से जुड़ी है तो क्या आप उस नाम से खाने की डिश बना लोगे?
आज मीडिया में एक पोस्ट पर नजर गयी तो हमसे रहा नही गया और हमने विषयांतर करते हुए यह पोस्ट जारी की।

मास्क के आकार की नान और कोरोना विषाणु जिसका आकार हमे मिडियाने दिखाया, उसी आकार में बनाई गई सब्जी। नाम कोरोना करी विथ मास्क नान। ताज्जुब की बात और है यह कोरोना विषाणु सब्जी कहते है कि शुद्ध शाकाहारी डिश है और मास्कनुमा रोटी के साथ खाने के लिए परोसा जाता है।
कैसा बेहूदापन है? परमात्मा, इस चीज का निर्माण करनेवाले, इसको बनानेवाले और इसको खाने वालोंके सोच में कुछ सकारात्मक सामाजिक विचार निर्माण करने की कृपा करें ऐसी सच्चे मन से प्रार्थना।