ज़ीरो बेस टाइमटेबलींग के चलते रेल प्रशासन ने निम्नलिखित 50 जोड़ी गाड़ियोंका मार्ग परावर्तित करने का निर्णय लिया है। ऐसे तो यह मार्ग परिवर्तन सम्बंधित मार्ग पर हमेशा यात्रा करनेवालोंको तुरन्त समझ आता है, लेकिन हमने आपको यह परावर्तित मार्ग को मैप के जरिए समझाने का प्रयास किया है। इन मैप्स के लिए हम इण्डिया रेल इन्फो को आभारी है।
निम्नलिखित परीपत्रक 6 पृष्ठ का है, और उसपर एक एक जोड़ी गाड़ी के नम्बर के साथ उनका कहाँ से कहाँ तक चलती है, नियमित मार्ग, नियोजित मार्ग, नियमित स्टापेजेस का रद्द होना और नियोजित मार्ग के नए स्टापेजेस इस प्रकार रचना है। इस पूरे 6 पेज के परीपत्रक के आगे, हमने आपकी सहायता हेतु प्रत्येक गाड़ी का नियमित मार्ग का मैप दे रहे है और साथ ही परावर्तित, नियोजित मार्ग के बारे में विवरण। आशा है, यह आपको रेल के रूट्स, मार्ग समझने बेहद मददगार साबित होगा।






परीपत्रक में आइटम नम्बर 4 से गाड़ियोंकी लिस्ट शुरू हुई है।
1: 19419/20 अहमदाबाद चेन्नई अहमदाबाद द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
2: 22919/29 अहमदाबाद चेन्नई अहमदाबाद हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस
3: 82653/54 यसवंतपुर जयपुर यसवंतपुर साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस

यह तीनों गाड़ियाँ वसई रोड़ से आगे नियमित पनवेल होकर जाने की बजाय कल्याण स्टेशन से होकर कर्जत जाएगी।
4: 15705/06 कटिहार दिल्ली कटिहार चंपारण सत्याग्रह द्विसाप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस यह गाड़ी कटिहार से रुसैरा घाट तक पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया होकर चलती है, जिसे नौगाचिया होकर चलाया जाएगा। आइए मैप से समझते है।

5: 12253/54 यसवंतपुर भागलपुर यसवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस
6: 12507/08 सिल्चर तिरुवनंतपुरम सिल्चर साप्ताहिक अरुणौई एक्सप्रेस
7: 12509/10 गौहाटी बेंगालुरु कैंट गौहाटी त्रै साप्ताहिक एक्सप्रेस
8: 12513/14 गौहाटी सिकन्दराबाद गौहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस
9: 12515/16 सिल्चर तिरुवनंतपुरम सिल्चर साप्ताहिक एक्सप्रेस
10: 15227/28 मुजफ्फरपुर यसवंतपुर मुझफ़रपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
11: 22501/02 न्यू तिनसुकिया बेंगालुरु न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक एक्सप्रेस
12: 22511/12 कामाख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस
यह आठों जोड़ी गाड़ियाँ अब हावड़ा, सांतरागाछी स्टेशन होकर नही जाएंगी, भट्टनगर होकर निकल जाएगी। कृपया मैप पे जान ले।

13: 55007/08 गोरखपुर पाटलिपुत्र गोरखपुर सवारी गाड़ी कप्तानगंज, थावे, सिवान के बजाय थावे के बाद गोपालगंज, मसरख होते हुए छपरा की ओर जाएगी।

14: 13149/50 अलीपुरद्वार सिलड़ाह अलीपुरद्वार कंचनकन्या डेली एक्सप्रेस
15: 13245/46 न्यू जलपाईगुड़ी राजेन्द्रनगर न्यू जलपाईगुड़ी त्रै साप्ताहिक कैपिटल एक्सप्रेस
16: 13247/48 कामाख्या राजेन्द्रनगर कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन
17: 15483/84 अलीपुरद्वार दिल्ली अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा डेली एक्सप्रेस
यह चार जोड़ी गाड़ियाँ बागडोगरा होकर जाएगी, 3 जोड़ी गाड़ियोंमे तो न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन बाईपास हो रहा है।

18: 15929/30 डिब्रूगढ़ ताम्बाराम डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस यह गाड़ी नए बने बोगिबिल रेल ब्रिज से धेमाजी होकर गुजरेगी। इस वजह से लमडिंग, गौहाटी जैसे स्टेशन इस गाड़ी के मार्ग से स्किप हो रहे है।

21: 12715/16 हुजुरसाहिब नान्देड अमृतसर हुजुरसाहिब नान्देड सचखण्ड डेली एक्सप्रेस
24: 14011/12 दिल्ली होशियारपुर दिल्ली डेली एक्सप्रेस
26: 14609/10 हृषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा हृषिकेश हेमकुण्ट डेली एक्सप्रेस
27: 14631/32 देहरादून अमृतसर देहरादून लाहौरी डेली एक्सप्रेस
31: 18101/02 राउरकेला जम्मूतवी राउरकेला डेली एक्सप्रेस
यह पाँच जोड़ी गाड़िया अब अम्बाला से सरहिन्द होते हुए सनेहवाल जाती थी जो अब अम्बाला से चंडीगढ़ होते हुए सनेहवाल जाएगी। इससे चंड़ीगढ़ की कनेक्टिविटी काफी बढ़ रही है।

20: 12237/38 वाराणसी जम्मूतवी वाराणसी बेगमपुरा डेली एक्सप्रेस
22: 13009/10 हावड़ा देहरादून हावड़ा दून डेली एक्सप्रेस
23: 13307/08 धनबाद फिरोजपुर धनबाद गंगा सतलज डेली एक्सप्रेस
30: 15667/68 गांधीधाम कामख्या गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस
यह चार जोड़ी गाड़ियाँ वाराणसी से लखनऊ के बीच जफराबाद, फैज़ाबाद, बाराबंकी मार्ग के बजाए प्रतापगढ़, रायबरेली होकर चलेगी।

25: 14307/08 बरेली प्रयागराज संगम बरेली डेली एक्सप्रेस लखनऊ से प्रयाग के बीच रायबरेली, प्रतापगढ़, फाफामऊ होकर जाने के बजाए लखनऊ रायबरेली से ऊंचाहार होकर फाफामऊ और प्रयाग जाएगी।

28: 14649/50 और 29: 14673/74 जयनगर अमृतसर जयनगर शाहिद एक्सप्रेस मोरादाबाद से दिल्ली होते हुए अम्बाला की ओर निकलती थी। नए परावर्तित मार्ग में यह दोनों गाड़ियाँ दिल्ली नही जाएगी बल्कि मोरादाबाद से नजीबाबाद, सहारनपुर होते हुए अम्बाला जाएगी।

32: 19307/08 इन्दौर चंडीगढ़ इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, अम्बाला होकर चलती थी जिसे अब हज़रत निजामुद्दीन से मेरठ सिटी होकर गाज़ियाबाद से अम्बाला परावर्तित किया जा रहा है।

33: 19805/06 कोटा उधमपुर कोटा साप्ताहिक एक्सप्रेस नई दिल्ली, अम्बाला राजपुरा होते हुए लुधियाना होकर जा रही थी जिसे काफी अलग मार्ग से परावर्तित किया जा रहा है। यह गाड़ी अब नई दिल्ली से रोहतक, जाखल, धुरी होते हुए लुधियाना और फिर आगे उधमपुर की ओर बढ़ेगी।

34: 54075/76 सीतापुर दिल्ली सीतापुर सवारी रायबरेली मार्ग के बजाय चंदौसी होकर चलाई जाएगी।
35: 54471/72 दिल्ली हृषिकेश सवारी और 36: 54475/76 दिल्ली हरिद्वार दिल्ली सवारी यह दोनों गाड़ियाँ अब सहारनपुर बाईपास होकर टपरी जंक्शन होकर चलेगी।
37: 11301/02 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस बेंगालुरु छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस उद्यान डेली एक्सप्रेस गुंटकल के बाद गुटी होते हुए धर्मावरम बेंगालुरु निकलती थी जिसे गुंटकल से गुति की बजाय गुलापल्यामु कालुरु धर्मावरम होते हुए बेंगालुरु चलाया जाएगा।

38: 12783/84 सिकन्दराबाद विसाखापट्टनम सिकन्दराबाद AC एक्सप्रेस काजीपेट, विजयवाड़ा होकर चलाया जा रहा था अब सिकन्दराबाद से छूटने के बाद यह गाड़ी पगिदीपल्ली कैबिन से नालगोण्डा, नदिकूड़ी, गुंटूर, विजयवाड़ा होकर परावर्तित मार्ग से आगे जाएगी।

39: 18111/12 यसवंतपुर टाटानगर यसवंतपुर यह गाड़ी अब गुंटकल बाईपास कर के चलेगी।
40: 18561/62 विसाखापट्टनम काचेगुड़ा विसाखापट्टनम डेली एक्सप्रेस अब विजयवाड़ा बाईपास करते हुए रायनापाडु कैबिन से निकल जाएगी।
41: 56503/04 बेंगालुरु कैंट विजयवाड़ा बेंगालुरु कैंट सवारी गुंटकल बाईपास करते चलेगी।
42: 12295/96 बेंगालुरु दानापुर बेंगालुरु संघमित्रा डेली एक्सप्रेस और 43: 12687/88 मदुराई देहरादून मदुराई द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस पैरामबुर होते हुए चेन्नई सेंट्रल स्टेशन को बाईपास करते निकलेगी।

44: 22659/60 कोचुवेली देहरादून कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस अब अलेप्पी होकर चलाई जाएगी।

अब पांच जोड़ी गाड़ियाँ है, जो की भोपाल स्टेशन को बाईपास कर, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से निशातपुरा होते हुए विदिशा की ओर निकल जाएगी।
45: 14319/20 बरेली इन्दौर बरेली एक्सप्रेस
46: 19313/14 इन्दौर राजेन्द्रनगर इन्दौर एक्सप्रेस
47: 19321/22 इन्दौर राजेन्द्रनगर इन्दौर एक्सप्रेस
48: 19413/14 अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस
49: 22911/12 इन्दौर हावड़ा इन्दौर क्षिप्रा एक्सप्रेस

50: 12959/60 दादर भुज दादर यह गाड़ी अहमदाबाद आने के बाद चांदोलिया खोडियार होकर भुज के लिए आगे बढ़ती थी, जिसे अब अहमदाबाद, साबरमती खोडियार भुज ऐसा सीधा परावर्तित किया जा रहा है।

मित्रों, हमने लगभग सारे परावर्तित मार्ग के मैप यहाँपर दिए है। जो डार्क लाइन है वह गाड़ी का नियमित मार्ग है, उसकी के पास का मार्ग परावर्तित मार्ग है।