देश मे निर्मित, सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक इंजिन WAG-12 का आज भुसावल लोंको शेड में आगमन हुवा। यह इंजिन बिहार के मधेपुरा में 250 एकड़ क्षेत्र में बनाए गए कारखाने में विदेशी लोको निर्माण कम्पनी ‘अल्सटॉम’ के सहयोग से निर्मित है।
WAG – 12 का अर्थ है, W याने वाइड गेज ( ब्रॉड गेज) A याने AC अल्टरनेट करन्ट और G याने गुड्स, मालगाड़ी खींचने के लिए विशेष निर्मित। 12 वी जनरेशन का लोको। इससे पूर्व भारतीय रेलवे में WAG-9 यही सबसे ज्यादा क्षमतावान लोको हुवा करता था। यह लोको उससे दुगुनी क्षमता का है। लगभग 6000 टन लोडिंग क्षमता और गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा। दरअसल इन इंजिनोंको डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए निर्मित किया गया है। ऐसे कुल 800 इंजिनोंकी निर्मिती होने जा रही है।
भुसावल लोको शेड में 100 से भी ज्यादा लोको पायलट इसका प्रशिक्षण लेंगे। आशा है, यह लोको जल्द ही पूरे मध्य रेलवे में और देश मे मालगाड़ियोंके लिए पर्याय बन जाएगा।



