रेल प्रशासन ने ट्वीट करके देश के युवाओं को आवाहन किया है, इस तरह के विज्ञापनोंसे भ्रमित न हो। सम्बंधित अधिकारियों से पूछताछ करने पर, उन्होंने आगाह किया है, रेलवे कभी भी अपने इकाइयों में इस तरह भर्ती नही करती है और ना ही किसी निजी कम्पनी को इस तरह का कोई ठेका देती है। युवा कृपया इस तरह की जालसाजी का शिकार न हो, आगे रेल प्रशासन मामले की जाँच कर रही है।
इस संदर्भ में रेल प्रशासन ने निम्नलिखित ट्वीट जारी किए है।


