WDFC याने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, भारतीय रेलवे का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट। इस प्रोजेक्ट के बारे अथ से इति तक हम आपको बता चुके है अतः दोबारा सब फिरसे लिखे और आप पढें ऐसी सज़ा हम आपको नही देंगे।
आज हम आपको यह जानकारी दे रहे है, की इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय मे पूरा करने हेतु ट्रैक बिल्डिंग मशीन लायी गयी है, जो हर आठ घंटे में देढ किलोमीटर का ट्रैक बिछा देती है। ज्ञात रहे, यह NTC न्यू ट्रैक कंस्ट्रक्शन का काम वडोदरा – मुम्बई के बीच चल रहा है। तो तस्वीरे देखिए।


